आज टेस्टिंग के लिए कुल 330 सैंपल भेजे गए थे जिनमें 290 नए व 39 फॉलो अप व 1 रिपीट सैंपल था जिनमें से 280 नए व एक नए रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 10 नए टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं 12 फॉलोअप सैंपल के साथ-साथ 39 फॉलो अप सैंपल में से 9 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं
आज 9 फॉलोअप सैंपल जो नेगेटिव आए हैं मैं 4 पुरुष जोकि 28 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के हैं तथा 5 महिलाएं 6 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की है
10 नए पॉजिटिव पाये गए केस में 7 पुरुष तथा 3 महिलाएं हैं
41 वर्षीय पुरुष पातलियो पांवटा साहिब से है
24 वर्षीय महिला गोरखूवाला पांवटा साहिब से हैं
24 वर्षीय व्यक्ति चूड़ेश्वर कॉलोनी पांवटा साहिब से है
26 वर्षीय व्यक्ति विश्वकर्मा चौक पावटा साहिब से है
24 वर्षीय व्यक्ति नारी वाला पांवटा साहिब से है
39 वर्षीय महिला काला आम्ब से है
50 वर्षीय व्यक्ति अमरपुर मोहल्ला नाहन से है
35 वर्षीय महिला शिव कॉलोनी काला आम्ब से है
20 वर्षीय व्यक्ति खेरी से है
28 वर्षीय व्यक्ति मोगीनंद कालाआम्ब से है