(अभिजोत सिंह ) प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन के एक दिवसीय दौरे में चम्बाघाट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री करीब 12 बजे पवनहंस से बसाल मे स्थित हेलीपैड पर उतरे। जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चम्बाघाट स्थित शहीद स्मारक पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सहित देश पर जान निछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीरभद्र सिंह ने बात करते हुए कहा कि शहीदी दिवस पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि व नमन करता हूँ। उन्होंने ईश्वर से प्राथना करते हुए कहा कि देश व प्रदेश को इन शहीदों का मार्गदर्शन व प्रेरणा सदेव मिलती रहेगी। वीरभद्रसिंह तदोपरान्त मॉल रोड में पदयात्रा का स्वागत किया। मुख्यमंत्री तत्पश्चात सोलन में मिनी सचिवालय एवं परिधि गृह के निमार्ण कार्य का निरीक्षण भी किया।
हिमाचल को बदनाम करने की धूमल कर रहे कोशिश ।
प्रदेश से नहीं बल्कि बाहरी राज्यो से आ रहा प्रदेश में नशा। हिमाचल प्रदेश नहीं है कोई ड्रग माफिया मुख्यमंत्री ने दिया धूमल के आरोप का जवाब।