भोरंज में भाजपा की जीत,8290 मतो से विजयी हुए अनिल धीमान ।

(विजय ठाकुर) हिमाचल के भोरंज उपचुनाव में एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है। पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान के निधन के बाद खाली पड़ी इस सीट पर उनके ही बेटे अनिल धीमान ने कब्जा जमा लिया है।
सुबह 11 बजे तक मतगणना पूरी कर ली गई। इसके अनुसार भाजपा उम्मीदवार अनिल धीमान ने 8290 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार प्रोमिला देवी को हरा दिया। अनिल को कुल 24434 वोट मिले जबकि प्रोमिला को 16144 मत हासिल हुए।

You may also likePosts

मतगणना कुल 12 चरणों में पूरी हुई। ईवीएम से काउंटिंग पूरी होने के बाद बैलेट से पहुंचे मतों की भी गणना की गई। इसमें अनिल धीमान को विजयी घोषित कर दिया गया। अनिल धीमान पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे और उन्होंने अंत तक इसे बरकरार रखा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!