सिरमौर को नशा मुक्त बनाने की पांवटा साहिब से हुई शुरुआत |

“ भांग- अफीम उन्मूलन अभियान चलाना है-अपने जनपद को नशा मुक्ति का सिरमौर बनाना है ” ऩारों से शुक्रवार को पांवटा गूंज उठा  जब उपायुक्त सिरमौर  बीसी बडालिया द्वारा पांवटा में  एसडीएम कार्यालय में अफीम-भांग उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों को शपथ दिलाकर तथा  रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा दुगाना पंचायत के कफोटा में लोगों को समाज मंे फैली नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए जागरूक किया तथा भांग व अफीम के पौधों को हर क्षेत्र से उखाडने के लिए प्रेरित किया। व बद्री नगर में भी सभी अधिकारियो ने खुद भांग के पोधे उखाड़कर लोगो को सन्देश दिया गया |

You may also likePosts

इस अवसर पर इस क्षेत्र की आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिस प्रकार युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के नशे का शिकार हो रही है उससे उनका जीवन अंधकारमय बन चुका है। उन्होने कहा कि नशा कोई भी हो मानव जीवन के लिए सदैव घातक सिद्ध होता है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए भांग व अफीम उन्मूलन अभियान में आहुति डालने के लिए जनमानस को आगे आना चाहिए ताकि नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को बचाया जा सके ।

उपायुक्त ने बताया कि लोगों को अफीम व भांग के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देने के लिए जिला में विशेष जागरूता अभियान आरंभ किया गया है जिसके अर्न्गत जिला के शिक्षण संस्थानों में नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्यशालाऐं आयोजित की जाएगी । उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार जिला में जंगली भांग वाले स्थान से उखाड़ी गई भांग को पुलिस की निगरानी मंे वैज्ञानिक ढंग से नष्ट किया जाएगा। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि अफीम व भांग उन्मूलन  अभियान को सफल बनाने के लिए अपना रचनात्मक योगदान दे ताकि युवा पीढ़ी का नशे जैसी समाजिक बुराई  से बचाया जा सके ।

इस अभियान के दौरान एसपी सोम्या संबाशिवन,  एसडीएम पांवटा एचएस राणा,DSP प्रमोद चौहान , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा, सहित क्षेत्र के असंख्य लोगों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!