एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में आग लगने से मची अफरा – तफरी ।

(विजय ठाकुर) प्रदेश के जिला सोलन के एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक आग की लपटें बेकाबू को होकर उठने लगी। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग तेजी से फैलने लगी। खतरे का आभास पा कर ऑफिस के कर्मचारी अपनी-अपनी कुर्सियां छोड़ मौके से भाग खड़े हुए। इतना ही नहीं एसडीएम आफिस में अपना काम करवाने आए लोग भी बाहर निकलने लगे। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है ।

हादसेकी सूचना तुरंत ही फायर बिग्रेड़ को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया। आग लगने की घटना के बाद मिनी सचिवालय की बत्ती गुल हो गई, जिसके चलते काम काम प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण भड़की। बहरहाल, हादसे की जांच जारी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!