मां-बाप के कलह ने लील ली 3 माह की बच्ची की जन्दगी

 

11 माह बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

You may also likePosts

 

क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें 3 माह की बच्ची सलीना की मौत की शक की सुई बाप के इर्द गिर्द घूम रही है। 11 माह पूर्व हुई इस घटना में हालांकि मामला दर्ज है लेकिन मौत के कारणों का कारण पता न चलने से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ है उससे हर कोई हत्प्रद है।

बता दें कि बीते जुलाई माह में सुरला जनोट के कनवीडी गांव के एक गुज्जर परिवार में किसी बात पर मतभेद हो गया। जिस पर बशीर मोहम्मद की पत्नी अपनी दो बच्चीयों को लेकर मायके चली गई। 12 जुलाई को बशीर भी अपनी ससुराल सरों मंदला पहुंच गया और जबरदस्ती दोनों बच्चीयों को घर ले गया। इस पर पत्नी नूरजहां ने पंचायत प्रधान से मामला उठाया और अपनी बच्चीयों को वापिस दिलाने की गुहार लगाई साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया। प्रधान की मध्यस्तता के बावजूद भी उसने अगले दिन बच्चीयां नहीं लौटाई। लेकिन 14 जुलाई को अचानक वह छोटी बच्ची को लेकर ससुराल पहुंच गया।

इस दौरान बच्ची की धड़कने बहुत तेज चल रही थी और उसके नाक व मुंह से झाग निकल रही थी। बच्ची की ऐसी हालत देख नूरजहां की हालत खराब हो गई। इससे पहले वह कुछ कर पाती बच्ची दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने IPC की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर विसरा जाँच के लिए जुंगा व आईजीएमसी भैज दिया था। हाल ही में आई जांच रिपोर्ट से पता चला है कि सलीना की मौत जहरीले पदार्थ से हुई है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की सलीनाकी के विसरा की जांच रिपोर्ट आ गई है जिसमें साफ कहा गया है कि उसकी मौत जहरीले पदार्थ से हुई। जिसमें IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीनबीन शुरू कर दी है। हालांकि इस सनसनीखेज मामले में अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है और छानबीन के बाद ही नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा सकेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!