मशहूर भूषण ज्वैलर्स ने इस बार भी दिवाली खुशियां भरी बना दी है। ग्राहकों के लिए 20 हजार की खरीद पर भी लाजवाब ईनाम रखे हैं। मैगा ईनाम में तीन एक्टिवा स्कूटी व टियागो कार, दुबई टुअर समेत कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे
इसके साथ चांदी के आभूषणों पर फ्लैट 40 फीसदी छूट रखी गई है। उधर भूषण ज्वैलर्स के प्रबंधक निदेशक विनय गुप्ता ने कहा कि इसके साथ और भी कई आकर्षक ईनाम रखे गए हैं। सोलन शहर के गंज बाजार स्थित भूषण ज्वैलर्स ने इस बार दिवाली पर उपहार ही उपहार ग्राहकों के लिए रखे हैं। भूषण परिवार 50 वर्षों की विश्वनीयता के साथ-साथ लाखों परिवारों का विश्वास तथा शुद्धता के सभी मानकों पर खरा उतरा है। शो रूम में न्यूनतम लेबर चार्ज के साथ उपलब्ध अनगिनत आभूषणो के आकर्षक डिजाइन ग्राहकों को गहनों की खरीद के लिए मजबूर करते हैं। वही उच्च गुणवत्ता वाले सोने के लिए हॉलमार्क ज्वेलरी उपलब्ध है
ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बार 20 हजार की खरीद पर भी आकर्षक इनाम रखा गया है। पांच सितंबर से भूषण ज्वैलर्स में ग्राहकों का मेला लगा लगा हुआ है जो 15 दिसंबर तक चलेगा। पूरे हिमाचल से सोने व चांदी के आभूषण की खरीद के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं। जहां तक खुशियां भरी दिवाली के सवाल है इस बार भूषण ज्वैलर्स ने सांत्वना पुरस्कारों में फोन भी एप्पल के रखे हैं। टियागो कार टाटा कंपनी की है और स्कूटियों में एक्टिवा को चुना गया है। दुबई टूअर इनाम में शामिल करके ग्राहकों को घूमने फिरने का मौका भी भूषण ज्वैलर्स द्वारा दिया गया है।
भूषण ज्वैलर्स के एमडी विनय गुप्ता ने बताया कि दिवाली को खुशियों से भरा गया है। ग्राहकों को आकर्षक इनाम तो मिलेंगे ही साथ में एक लाख रुपए की खरीद पर गिफ्ट बाउचर भी दिया जा रहा है। लोगों का विश्वास सोलन भूषण ज्वैलर्स परिवार का उत्साह बढ़ा रहा है यही वजह है कि पूरे हिमाचल से ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर के ग्राहक भी यहां पर सोने व चांदी के आभूषण खूरीदने पहुंच रहे हैं।