पुलिस थाना पुरुवाला ने एक व्यक्ति से 210 नशीले कैप्सुल बरामद किये*
Khabron wala
पुरुवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सुल के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान सन्नी सिंह पुत्र श्री उमेश कुमार, निवासी गांव नुरपुर, तहसील चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान भुंगरनी सिंचाई नहर के पास से 210 नशीले कैप्सुल बरामद किए गए। आरोपी को मुकदमा में नोटिस पर पाबंद किया गया। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी आगामी जाँच की जा रही है।
*पांवटा साहिब पुलिस ने दो व्यक्तियों को स्मैक/हैरोईन के साथ पकड़ा*
पांवटा साहिब पुलिस ने दो व्यक्तियों को स्मैक/हैरोईन के साथ पकड़ा है। आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र श्री भुवन चन्द पन्थ, निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 और रोहन चोहान पुत्र श्री मित्र सिंह, निवासी गांव बडवास, डा0 व तह0 कमरऊ, जिला सिरमौर, हि0प्र0 के रूप में हुई है।
पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान DAV स्कुल के साथ लगते ग्राऊड में आम के पेड के निचे से 2.47 ग्राम स्मैक/हैरोईन बरामद की गई जो पुलिस के डर से हर्ष उपरोक्त ने फैंका था। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी आगामी जाँच की जा रही है।










