सिरमौर: अपना_बूथ_सबसे_मजबूत सम्पर्क अभियान लगातार जारी

Khabron wala 

नाहन विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय सम्पर्क अभियान लगातार जारी है। बूथ सम्पर्क अभियान में संगठन को सुदृढ़ बनाने, संगठन विस्तार और बूथ स्तरीय समितियों को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है।

* बूथ सम्पर्क अभियान के दौरान स्थानीय समस्याओं पर भी निरंतर मंथन हो रहा है।

You may also likePosts

* क्षेत्र का जनमानस कांग्रेस सरकार की जन-विरोधी नीतियों और निर्णयों से परेशान और कष्ट में है।

* जनता जनार्दन कांग्रेस सरकार की गारंटियों का आज भी इंतजार कर रही है।

* महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन, पहली कैबिनेट में एक लाख रोजगार,100 रुपये लीटर दूध और 2 रूपये किलो गोबर, यह सभी झूठी गारंटिया सिद्ध हुई हैँ।

* विकास की बात करें तो तीन साल में कांग्रेस सरकार ने विकास की एक ईंट भी नहीं रखी, उल्टा भाजपा सरकार में शुरू हुए जनहित के कार्यों में जान बूझ कर रोड़े अटकाये जा रहे हैँ।

* पेयजल, सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी जरुरी जन सुविधाएँ कांग्रेस शासन में धाराशाई हो चुकी हैं।

* व्यवस्था पतन वाली कांग्रेस सरकार से जन-जन में हाहाकार मचा हुआ है और जनता कांग्रेस सरकार को हटाने का संकल्प ले चुकी है।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, सूर्यदेव के उत्तरायण होने के शुभ अवसर पर हम समस्त हिमाचल वासियों के मंगल जीवन की कामना करते हैँ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!