सीएम वीरभद्र सिंह का दिल्ली दौरा रद होने के बाद वे आज शाम पांवटा साहिब में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह पहुंचे। पांवटा पहुंचने पर सीएम से मिलने वालों का तांता लग गया। अपनी तरह-तरह की दिक्कतों-परेशानियों को लेकर स्थानीय लोग सीएम के समक्ष मदद की गुहार लगाते रहे पर सीएम साहब आराम से कुर्सी पर सोते रहे। कई गरीब लोग आर्थिक सहायता के लिए तो कई किसी और समस्या की फरियाद को लेकर सीएम के समक्ष रखते रहे परंतु सीएम साहब तो सामने बैठे आराम फरमाते रहे व सोते रहे ।
सीएम के साथ आए अधिकारी लोगों की लिखित अर्जियां लेकर उन्हें काम हो जाने का दिलासा देते रहे। दोपहर से सीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब बैठे उनके समर्थक और उनसे मदद की गुहार लगाने आए गरीबों की सुनने वाला वहां कोई नहीं दिखा। सीएम के नुमाइंदे व चमचे लोगों की आधी बात सुनकर उन्हें टरकाते रहे। कुछ नेता अपनी टिकट पक्की करने मे लगे रहे तो विधायक अपना वोट बैंक जोडने मे वही सीएम के सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार भी किया गया।