( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब के वरिष्ट कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अनिंदर सिंह नोटी को गत दिनों शिमला आये आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आगामी चुनाव हेतु कमर कसने हेतु कहा गया व | गत में हुए विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करने आये राहुल गाँधी ने अनिंदर सिंह नोटी को चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने पर शाबाशी दी व विपक्ष में रहकर भी बेहतरीन कार्य कर जनता के बीच रहकर सेवा करने को कहा |
गोरतलब है कि अनिंदर सिंह नोटी ने एन एस यु आई से लेकर युवा कांग्रेस व अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तक का सफ़र तय किया है | पिछले दो दशको से वो राजनीती में सक्रिय है व कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे है जनता में उनकी मजबूत पकड़ है व तेज तरार अधिवक्ता के रूप में भी जाने जाते है | प्रवक्ता के रूप में उनका भाषण व बातचीत की शैली भी मझे हुए नेता जैसी है | इस बार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार थे व आखरी दो नामो में भी उनका नाम दुसरे नंबर पर था | सबसे बड़ी बात है कि पिछले सभी चुनावो में पार्टी के पर्त्याशी के साथ खड़े रहकर पार्टी के लिए काम भी किया है | विसन डॉक्यूमेंट के रूप में अनिंदर सिंह नोटी ने पांवटा साहिब के विकास की एक रूप रेखा तेयार कि है अब आने वाले समय में ये देखना है कि जनता उनको अपने भविष्य के नेता के रूप चुनकर एरिया के विकास को जमीनी स्तर पर लाना चाहेगी |