कल सीएम के क्षेत्र बालीचौकी में होगी रैली सीएम के पक्ष में उतरेंगे लोग

 

( धनेश गौतम )सराज विधानसभा के जंजैहली में प्रदेश के मुख्यामंत्री के खिलाफ निकाली गयी विरोध रैली व अभद्र नारे को लेकर सराज भाजपा शानिवार को तहसील मुख्यालय बालीचैकी में एक रैली का आयोजन करेगी । जानकारी देते  हुए पूर्व मंड़ल अध्यक्ष डोले राम ने कहा कि सराज क्षेत्र के कुछ शरात्तवी तत्वों द्वारा प्रदेश के मुख्यामंत्री को बदनाम किया जा रहा है लेकिन ऐसा नही  होने देगें । उन्होंने कहा कि सराज भाजपा के हजारों कार्यकर्ता  शानिवार को बालीचैकी मेंजंजैहली के शरारती लोगें के खिलाफ हल्ला बोलेगें ।

You may also likePosts

उन्होंने तहसील कार्यलय बालीचैकी के कार्यकर्ताओं से शारिवार को रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेने की अपील भी की है। कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 12 बजे सामुदायिक भवन बालीचैकी पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिचत करे ।  उन्होंने कहा बालीचैकी बाजार दो घंटो तक बंद रखने का आवहन भी किया जिसके व्यापार मंड़ल बालीचैकी का सहयोग भी मांगा है। यह रैली का प्रदर्शन सामुदायिक भवन बालीचैकी से शुरू किया जाएगा वहीं पूरे बाजार में से होते हुए रैली निकाली जाएगी ।

वहीं उन्होंने जंजैहली में कुछ लोगों द्वारा प्रदेश के मुख्यामंत्री के खिलाफ अभद्र नारे व भाषा का प्रयोग करने पर कड़ी निंदा की है। उन्हांेने कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद सराज को ही नही बल्कि जिला मंड़ी को मुख्यामंत्री करने का प्रतिनिधित्व सौभाग्य से  मिला है जिसे संजाये रखना सराज विधानसभा के हर व्यक्ति का धायत्तित्व बनता है । उन्होंने गरीमा को कायम रखते हुए सराज के हर व्यक्ति को उच्च न्यायलय के फैसले का स्बागत करना चाहिए ।

उन्हांेने कहा कि एसडीएम कार्यलय को लेकर प्रदेश के मुख्यामंत्री का कोई भी हाथ नही है लेकिन एसडीएम कार्यलय को लेकर पूर्व सरकार द्वारा झुठी कागजी औचारिकतांए दी गई  थी तो इस में प्रदेश के मुख्यामंत्री जय राम ठाकुर  का क्या दोष है। उन्होंने कहा यदि जंजैहली के लोग काननू में विश्वास करते है तो प्रदेश के मुख्यामंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा व नारे का प्रयोग करने के बजाय सुप्रींग कोर्ट का न्यायलय का दरवाजा खटखटा  सकतें है।

पूर्व मंड़ल अध्यक्ष डोले राम का कहना है कि एसडीएम मामले को शांति तौर भी प्रदेश के मुख्यामंत्री निपटाने की बात भी कह रहे है बावजूद शरारती तत्व बात करने को राजी नही है । ऐसे में सराज भाजपा इंट का जबाव पत्थर से देेने पर मजबूर हो गयी है जिसका खामीयाजा जंजैहली के लोगों को भुगतना पड़ेगा । वहीं शुक्रवार को वन विभाग के विश्रामगृह में सराज भाजपा मंड़ल के कार्यकर्ता व नेताओं ने शानिवार की रैली को लेकर मंथन भी किया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!