( अनिलछांगू ) एसएमसी कमेटी के प्रधान का आरोप स्कुल की मनमानी पर लगाई रोक तो तो हटा दिया प्रधान पद से । एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से जिला उपायुक्त को भेजा शिकायत पत्रअचानक पद से हटाने पर विधवा महिला ने एसडीएम फतेहपुर से लगाई गुहार विधानसभा फतेहपुर के अधिन पड़ती राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य व एसएमसी कमेटी प्रधान आमने सामने आ गये है ।
कमेटी के पुर्व प्रधान रामेश दत्त कालिया ने एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है ।ज्ञापन मे रामशे दत्त कालिया ने लिखा है कि वह एक वर्ष पुर्व बच्चों के अभिभावको द्धारा चुनाब मत के माध्यम से कमेटी के प्रधान बने थे ।
तव से उन्होंने स्कूल स्टाफ के मनमानी पर रोक लगाते हुए समय पर स्कूल आना जाना व सरकारी धन के सदुपयोग, व सराकर के अदेशो अनुसार नियमो पर कार्य करने व स्कूल स्टाफ द्धारा बरती जा रही अनियमित्ताओ के विरुद्ध अबाज उठाई थी । पर स्कूल प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ ने अपनी मनमानी को कायम रखने के लिए मुझे विना नोटिस दिए हटा दिया व चुनाब के विना ही अन्य व्यक्ति को कमेटी का प्रधान बना डाला जब की उनका कार्यकाल तीन साल का था ।
अचानक मुझे पद से हटा देने के कारण मेरे सम्मान को नुकसान पंहुचाया है । उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यबाही की जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर उन्हें इंसाफ नही मिला तो व मरण अनशन पर बैठने से भी गुरैज नही करेगें ।
जब कि इस से पुर्व उपरोक्त स्कूल मे एसएमसी कमेटी के तहत रखी गयी सफाई के लिए रखी गयी कर्मचारी ने भी एसडीएम फतेहपुर को स्कूल प्रधानाचार्य द्धारा काम से निकालने की शिकायत कर न्याय देने की गुहार लगाई