(जसवीर सिंह हंस ) खालसा स्पोर्ट्स यूथ क्लब व खालसा एड सूरजपुर द्वारा समूह पांवटा साहिब की जनता के सहयोग द्वारा पहला मास्टर सिंह पांवटा साहिब 2018 गुरद्वारा खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमे पांवटा साहिब,नाहन,भूंगरणी,बहराल, अकालगढ़ एवम डोईवाला के नोजवानो ओर बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिया को जज करने पंजाबी फिल्म स्टार अतविन्दर सिंह पांवटा साहिब, देहरादून से मिस्टर सिंह 2008 का खिताब जीत चुके परमीत सिंह एवम तरुणदीप सिंह ने भी शिरकत की व स्टेज का संचालन नवजोत सिंह (रोबिन )ने किया |
सिनिअर ग्रुप में विजेता प्रभविन्दर सिंह , अमरीक सिंह फर्स्ट रनरअप, सुरिंदर सिंह सेकंड रनरअप रहे , जूनियर ग्रुप में विजेता जसकीरत सिंह , सहजवीर सिंह सेकंड रनरअप , जसप्रीत सिंह पहला रनरअप रहे इस मोके पर उस्ताद सुखचैन सिंह की उस्तादी में खालसा खास गतका अखाड़ा शाहबाद के नोजवानो ने गतका के हैरतअंगेज करतब दिखाए।उस्ताद रंजीत सिंह की जाथेदारी में दशमेश गतका अखाड़ा के नोजवानो ने सिख इतिहास के पन्नों से भाई बोता सिंह गरजा सिंह की कोरियोग्राफी की प्रस्तुति की |
मुख्य अतिथि की भूमिका नरिंदर सिंह सहोता ने निभाई । इस मौके पर डोईवाला से तेजिंदर सिंह तेजी इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर ने पहुंच कर प्रोग्राम में चार चांद लगाए। इस मौके पर खालसा यूथ स्पोर्ट्स क्लब सूरजपुर से वीर प्रदीप सिंह एवम कुलविंदर सिंघ खालसा ने सभी शहर वासियों का ओर प्रोग्राम सपॉन्सर का धन्यवाद किया व कहा कि अपनी नई पीढ़ी को नशो से वे कुरीतियो से बचाने के लिये मास्टर सिंह पांवटा साहिब आयोजित किया एवम भविष्य में भी इस तरह गुरु जी के संदेश को समाज मे फैलाते रहेंगे।इस प्रोग्राम के स्पोंसर हरिसन मेडिपैक , जोत ट्रेडिंग , स्कॉलर होम स्कूल , सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन , ग्रीन फिलिंग स्टेशन थे इस अवसर पर प्रोगाम को सफल बनाने के लिए आयोजको ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विशेष धन्यवाद किया |