(विजय ठाकुर) ऊना जिले के तहत बडूही मे हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 ऐंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां एक महिला को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को चंडीगढ़ का एक परिवार कार में सवार होकर माता चिंतपूर्णी के दरबार माथा टेकने जा रहे थे, कि बडूही पहुंचने पर कार की सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
हादसे में कार चालक राजेश, सवार पूजा, गायंत्री व अनिता निवासी पंचकुला, चंडीगढ़ बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को 108 रोगी वाहन कर्मियों ईएमटी शशि स्याल व पायलट संजीव कुमार की मदद से ऊना अस्पताल में लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गायत्री को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
अन्य तीनों का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।