वददी पुलिस ने 84 बोतले अवैध शराब बरामद की।

 

(विजय ठाकुर)बद्दी। अवैध शराब के खिलाफ बद्दी पुलिस की विशेष मुहिम कामयाव रही है। गुप्त सूचना के आधार पर 3 दुकानों पर की छापेमारी के दौरान पुलिस ने 84 बोतलें देसी शराब की बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एंव कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सबसे पहले राम कृष्ण पुत्र हंसराज सिंह निवासी लंडेवाल  ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली की दुकान पर दबिश दी। दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस को मौके 5 गत्ता पेटियों में 60 बोतलें देसी शराब की बरामद हुई। राम कृष्ण शराब के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

You may also likePosts

दूसरी छापेमारी मंजीत कुमार निवासी स्वराजमाजरा तहसील बद्दी की दुकान पर की गई। जहां पुलिस को दुकान के अंदर से 12 बोलतें देसी शराब की बरामद हुईं, जबकि तीसरी छापेमारी सुच्चा राम पुत्र तुलसी राम निवासी गुरूमाजरा तहसील बद्दी की दुकान पर की गई। जहां से तलाशी के दौरान पुलिस को 12 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद हुईं। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त दुकानों में अवैध तरीके से शराब की खरीद फरोख्त की जाती है।  पुलिस अधीक्षक बद्दी बशेर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने 3 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 84 बोतलें अवैध शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के  खिलाफ आबकारी एंव कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!