(विजय ठाकुर) हिमाचल प्रदेश के जिला विलासपुर में एक 13 साल की बच्ची की पढ़ाई रोककर उसकी शादी करवाई जा रही थी। मगर इससे पहले कि उसकी शादी हो पाती पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच गई। मामला हिमाचल के बिलासपुर का है।
यहां श्री नयना देवी के गांव बैहना में एक बाल विवाह रोका गया। गांव में एक 13 साल की मासूम की शादी करवाई जा रही थी। शादी की पूरी तैयारियां लड़की के मामा के घर आनंदपुर में की जा रही थी। जबकि गांव में मकान में ताले लगा कर पूरा परिवार मामा के घर चला गया था।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वीके शर्मा ने बताया कि मामला चाईल्ड हैल्प लाइन सोलन के माध्यम से सामने आया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के गांव बैहल की नाबालिग लड़की (13 वर्ष) की शादी 29, 30 मार्च को गांव नीमआली में होने जा रही थी।