(JASVIR SINGH HANS )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेटी जस्टिस अभिलाषा कुमारी को त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 जजों की पदोन्नति पर मुहर लगाई है। इसमें मुख्यमंत्री की बेटी का नाम भी शामिल था। मौजूदा में जस्टिस अभिलाषा कुमारी गुजरात हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे रही थी।
1984 में जस्टिस अभिलाषा कुमारी ने अपने कैरियर की शुरूआत अधिवक्ता के तौर पर की। 23 फरवरी 1956 को जन्मी जस्टिस अभिलाषा कुमारी ने हिमाचल विश्वविद्यालय से ही लॉ की पढ़ाई पूरी की। बतौर अधिवक्ता 26 मार्च 1984 को कार्य शुरू किया। हिमाचल में अतिरिक्त महा अधिवक्ता के पद पर भी तैनात रही। 2 दिसंबर 2005 को हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त हुई। यहां से 5 जनवरी 2006 को गुजरात हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुआ। वकालत के क्षेत्र में 33 साल के बाद हिमाचल की बेटी इस मुकाम पर पहुंची है।