पांवटा साहिब : खड़े रह गये नेता , बाली संग चले गये वीरभद्र

(जसवीर सिंह हंस )   परिवहन मंत्री जीएस बाली पांवटा आए और सीएम वीरभद्र सिंह को अपनी गाड़ी में बिठाकर चले गये , जबकि सीएम वीरभद्र सिंह के लिए पहले से ही वहां सीपीएस विनय कुमार की गाड़ी ऑन ड्यूटी पर लगाई हुई थी  बाली सुबह ही देहरादून से पांवटा साहिब पहुंचे और सीएम के हेलिकॉप्टर से उतरते ही उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और देहरादून ले गए। हालांकि, सीएम रुककर जाना चाहते थे पर बाली की दलील थी कि देहरादून में पत्रकार सम्मेलन रखा गया है, देरी हो जाएगी।

  • बाली स्टाइल, न करने दिया जलपान, न मिलने दिए लोग
  • सीपीएस विनय कुमार की गाड़ी में जाना था सीएम को
  • वीरभद्र को लेने देहरादून से पांवटा पहुंच गए थे बाली
  • हेलिकॉप्टर से उतरते ही अपनी गाड़ी में बिठाया  और ले गए
  • किरनेश ने रखा था नाश्ते का प्रोग्राम , हुए मायूस

 तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम वीरभद्र सिंह ने उत्तराखंड में चुनावी प्रचार में जाने से पहले पांवटा में कुछ देर रुकना था, कार्यकर्ताओं से मिलना था। इससे पहले की कुछ होता बाली की जिद के आगे किसी की नहीं चली। यहां तक कि सीएम वीरभद्र सिंह के साथ देहरादून जाने के लिए पहुंची आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स भी पीछे रह गई। वह भी बाद में सीपीएस विनय कुमार की गाड़ी से रवाना हुईं। इससे पहले सीएम का पांवटा पहुंचने पर इतना ही स्वागत हो पाया, जितनी देर वह हेलिकॉप्टर से उतरकर बाली की गाड़ी तक बैठे। बाली ने सीएम के पहुंचने से पहले ही कह दिया था कि वह मेरी ही गाड़ी में जाएंगे।

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!