(विजय ठाकुर) हिमाचल के जिला ऊना के नारी गांव के छह युवकों से दो करोड़ की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने मामले को लेकर संझोट गांव के दो लोगों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है। पीड़ित युवको ने मामले को लेकर डीएसपी ऊना कुलविंद्र सिंह को शिकायत भी सौंपी है।शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच का जिम्मा ऊना सदर थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नारी निवासी ताजिंद्र पाल, साहिब सिंह, रणजीत सहित अन्य युवकों ने बताया कि संझोट गांव के दो लोगों ने उनसे विदेश में अच्छी नौकरी देने के नाम पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी।
इस पर जालसाजों की बातों में आकर सभी ने पैसा जमा करवा दिया। पैसा जमा होने के काफी समय बाद जब विदेश से वीजा नहीं आया तो पीड़ितों ने उनसे पूछताछ की। इस पर वह टालमटोल करने लगे ।
पीड़ित युवकों के अनुसार कुछ समय बीत जाने के बाद मुख्य आरोपी का मोबाइल बंद आने लगा। जब वह उसके घर पहुंचे तो पता चला कि पिछले काफी समय से वह घर पर नहीं आया है और न ही उसका कोई अता-पता है। इसके बाद चारों ने वीरवार को डीएसपी कार्यालय पहुंचकर ठगी की शिकायत सौंपी है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर उनको शिकायत मिली है, जिसको ऊना थाना प्रभारी को जांच के लिए भेज दिया है। जल्द मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी