छुट्टी पर आये हुए आईटीबीपी जवान की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामला डलहौज़ी उपमंडल के लोहाली गाँव का है जहाँ पर छुट्टी पर आये हुए आईटीबीपी जवान का शव रविवार को उसके घर के समीप ही पड़ा हुआ मिला । मृतक की पहचान अक्षित चौहान पुत्र स्व. रणधीर चौहान निवासी गाँव लोहाली तहसील डलहौज़ी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को भी अक्षित घर पर ही था और रात को शायद लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था जहां कि उसका पैर फिसल गया और गिरने से लगी चोट के कारण वह उठ नहीं सका और घर के समीप ही उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने रविवार सुबह अक्षित को उसके घर के समीप ही मृत अवस्था में पाया। जिसपर फौरन परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल डलहौज़ी भेजा । पुलिस ने इस संबध में धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि अक्षित के पिता भी आईटीबीपी में कार्यरत थे और सालों पहले उनकी भी मौत हो गई थी। अक्षित के पिता की मौत के बाद अक्षित की माँ ने बड़े ही प्यार से अक्षित और उसकी बहन का पालन पोषण किया। युवा होने पर अक्षित ने भी अपने पिता की तरह आईटीबीपी में अपना कदम रखा और देश की सेवा करने लगा । वहीँ अब वह अपने परिवार जिम्मेवारी का भी पूरी तरह से निर्वहन कर रहा था। लेकिन अक्षित की अचानक हुई मौत से एक बार फिर इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । अक्षित की अचानक मौत हो जाने से परिवार ही नहीं पूरा गाँव सदमे में है । मां और बहन का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है। अक्षित की अचानक यूँ मौत हो जाने से पुरे लोहाली गांव में शोक का माहौल है।