पांवटा साहिब : नगरपालिका परिषद ही बनी प्रदूषण फ़ैलाने वाली संस्था |

कुछ दिनों से शहर में रखे कूड़े दानो में लगातार आ लगाने की शिकायते आ रही है परन्तु कभी कर्मचारी काम होने का बहाना तो कभी अंडर ग्राउंड डस्टबिनो का ढिंढोरा पीट कर इस मामले पर कोई कारेवाही नहीं की जा रही | कल भी जामनी वाला रोड पर रखे एक डस्टबिन में आग लगा दी गयी आग इतनी भयंकर थी की किसी और जगह भी फ़ैल सकती थी | सारे रोड पर धुआ फ़ैल गया व बदबू से लोगो का जीना दुर्भर हो गया | स्थानीय निवासी अजीत सिंह ललित वर्मा अभिषेक वर्मा पुनीत गुप्ता परवीन सुलेमान ने बताया की  डस्टबिन में आग लगाने की वजह से लोगो को भारी परेशानी हो रही है | इस बारे में वार्ड नंबर 3 के पार्षद धनवीर कपूर का कहना है कि इस मामले की जाँच की जाएगी की ये आग किसने लगाई थी  |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!