मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने आज यहां बताया कि प्रदेशभर में आज जनमंच योजना के अन्तर्गत पहले जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों में आयोजित जनमंच कार्यक्रमों की विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व केबिनेट के मंत्रियों ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग जनमंच कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में 4210 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि लाहौल स्पिति विधानसभा क्षेत्र के केलंग में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने, शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गानवी में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रे गांव में, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की मटरेनी पंचायत में, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बिलासपुर जिला के कोट-कैहलूर विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट में, कृषि मंत्री राम लाल मारकण्डा ने किन्नौर जिला के सांगला में, स्वास्थ्य मंत्री विपीन सिंह परमार ने ऊना जिला के ऊना विधानसभा क्षेत्र के ऊना स्थित विश्राम गृह में, ग्रामीण विकास मंत्री विरेन्द्र कवंर ने हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के धनेटा में, कुल्लू जिला की विधानसभा क्षेत्र कुल्लू के ग्राम पंचायत भुट्टी में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, वन मंत्री गोबिन्द सिंह ठाकुर ने मण्डी जिला के जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटरू में तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सिरमौर जिला के शिलाई के गांव ददास में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।