(विजय ठाकुर) नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम सफलता की ओर अग्रसर है। ताजा मामले में पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो युवकों को काबू किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस बलाहड़ जौंटा में गश्त कर रही थी तभी वहां से एक होंडा सिटी कार (पीबी35जे0173) गुजरी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया और गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कार चालक से करीब 500 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी कार चालक आशीष सिंह पुत्र हरनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, एक अन्य मामले में भनेई बस स्टाप पर पुलिस ने एक युवक से 30 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब वह भनेई के समीप पहुंचे तो बस स्टाप पर रामपाल उर्फ रिंकू खड़ा था पुलिस की गाड़ी को देखकर वह घबरा गया और भागने लगा। पुलिस ने युवक का पीछा किया और उसे धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से चरस मिली है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है। सीआई ने देर रात यह कार्यवाही जबाली पुलिस के सहयोग से की। टीम मे ऎएसआई मनजीत सिंह , सुखदेव व एच सी प्रशोतम, हरदेव, अनिल व अोम प्रकाश थे । एडीशनल एसएचओ जवाली चैन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।