पुलिस की नक् के नीचे नशे का कारोबार चल रहा है व पुलिस कुछ नहीं कर रही ये भी सवाल उठता है कि जब आम आदमी को नशे के कारोबार के अड्डो की जानकारी है तो पुलिस का खुफिया तन्त्र कहा है क्या उनको इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो क्यों कोई कारेवाही नहीं हो रही ये भी जाँच का विषय है |
नशे के कारोबार पर पुलिस दवारा कोई कारेवाही न होने के बाद ही वार्ड नंबर 2 में चल रहे अवैध नशे कारोबार को रोकने के लिए वार्ड मेम्बर व अन्य लोगो ने बीड़ा उठाया है | वार्ड के लोगो को सुचना मिली की एक बिहारी युवक जिसका नाम संजय कुमार बताया जा रहा है नशे का कारोबार कर रहा है | इसके बाद वार्ड के लोगो ने एक प्लान के तहत उक्त नशे के कारोबारी व उसके एक अन्य साथी को नशे के सामान के साथ रंगे हाथो दबोच लिया | उसके पास से काफी संख्या में कैप्सूल बरामद किये गये है | गोरतलब है की संजय कुमार का उक्त आरोपी पहले काफी समय से नशे के कारोबार में लिप्त रहा है |
स्थानीय निवासी व भाजपा नेता दीपक कुमार ने पुलिस को इसकी सुचना दी जिसके बाद पुलिस मोके पर आयी व कारेवाही में जुट गयी | पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया गया है व क़ानूनी कारेवाही अमल में लाई जा रही है | दीपक कुमार ने बताया कि उन्होंने www.khabronwala.co.in पर गत दिनों शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार की खबर पढ़ी थी उन्होंने निश्चय किया की वो इसको रोकने के लिए कदम उठायेगे उन्होंने नशे के कारोबारी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया | हम जनता से अपील करते है की यदि किसी को ऐसे नशे के कारोबार की जानकारी है तो शिमला स्थित पुलिस हेल्प लाइन पर 9459100100 पर शिकायत कर सकते है | शहर के लोग मिलकर ही नशे के खिलाफ लड़ेंगे तभी इसको रोक पाना संभव है |