( जसवीर सिंह हंस ) सरल एंव गुणात्मक शिक्षा के लिए “सगुण“ कार्यनिति विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त कारगर सिद्ध होगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शिक्षा योजनाओं और कार्यक्रमों को धरातल पर सुदृढ तरीके से पंहुचाने के लिए बिलासपुर प्रशासन द्वारा सगुण रणनिति पर कार्य किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सगुण रणनिति मुख्यता 6 बिन्दुओं पर कंेन्द्रित रहेगी। जिसमें स्कूलों के मेधावी बच्चों के उत्कृष्ट नोटस को फोटोकाॅपी करके लघु पत्रिका का स्वरूप देकर अन्य विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगें ताकि शेष विद्यार्थी भी प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में समान रूप से आगे बढ सके।
उन्होनंे बताया कि स्कूली बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए जिला के अधिकारी गण स्कूलों को गोद लेगें तथा उन्हें प्रेरणा देकर समाज की कुरितियों व नशा इत्यादि की बुराईयों से अवगत करवा कर उन्हें आदर्श नागरिक बनाने हेतु प्रेरित करेगें।
उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा व बेहतर समाज की संरचना के लिए बच्चों की परिकल्पनाओं को संग्रहित करके कार्य किए जाएगें ताकि भविष्य के भारत की पौध के सपनों को साकार किया जा सके। विवेक भाटिया ने सगुण रणनिति के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में विज्ञान व गणित के विषयों की योग्यता व इन विषयों के प्रति रूचि बढानें के लिए जिला स्तरीय औलोंपियार्ड का आयोजन किया जाएगा तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रद्योगिकी अथवा विडियो, प्रोजैक्टर व कम्प्यूटर इत्यादि आधुनिक संसाधनों के माध्यमों से घरद्वार पर शिक्षात्मक कोचिंग सुलभ करवाने के प्रयास किए जाएगें जिससे कि घर बैठे विद्यार्थी तुलनात्मक परिक्षाओं की तैयारी और भी अच्छे तरीके से कर सके।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोडने के लिए भी व्यापक प्रयास किए जाएंगें। जिसके लिए स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करके लाभान्वित किया जाएगा व उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हितकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने की दिशा में भी कार्य किए जाएंगें।