पुलिस थाना चंबा सदर में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस की एक टीम मौके पर जाकर कब्र से शव को निकालेगी और फॅारेंसिक टीम की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।
हालांकि सोमवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका मौके पर गई थी लेकिन देर शाम होने के कारण शव को कब्र से नहीं निकाला जा सका।चुराह क्षेत्र के खजरी गाव के रमजान ने एसपी चंबा को सौंपी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी हसनी की शादी करीब 16-17 साल पहले सिल्लाघ्राट के ठुंडू गाव के हनीफ से हुई थी। चार मई को हनीफ के पिता दीना ने रात को फोन कर बताया कि उनकी बेटी बेहोश हो गई है। इस पर रमजान बेटी के ससुराल में पहुंचा तो उसकी बेटी मृत अवस्था में थी। लिहाजा पाच मई को पूरी रस्मों के साथ विवाहिता के शव को दफना दिया गया। इस बीच रमजान को पता चला कि उसके दामाद ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की और बाद में रस्सी के साथ बाध कर लटका दिया। इस पर रमजान तुरंत सोमवार शाम को एसपी चंबा के दरबार में पहुंचे और पूरे मामले की सूचना दी।
उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका का कहना है कि रमजान की शिकायत पर पुलिस थाना सदर में आइपीसी की दफा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि देर शाम का समय होने के चलते सोमवार को मौके पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब मंगलवार को पुलिस की टीम मौके जाएगी और शव को क्रब से निकाल कर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।