कई जगह डिस्को लाइट बन गयी है शहर की LED स्ट्रीट लाइट |
नगरपालिका परिषद में उद्घाटन को लेकर बेशक राजनीती हुई हो परन्तु अब शहर में काफी सारी LED लाइट ख़राब पड़ी है | नगर पालिका के लोग कम्पनी का टोल फ्री नंबर बाँट रहे है परन्तु ये नंबर मिलता ही नहीं है ऐसे में लोगो को दुविधा हो रही है कि जाये कहा क्युकि नगर पालिका के कर्मचारी तो केंद्र सरकार दवारा उर्जा मंत्रालय के दवारा LED स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कम्पनी की सीधी जिम्मेवारी बता रहे है व अपना पल्ला झाड़ रहे है | लोग उलझन में है कि आखिर शिकायत करे तो करे कहा करे |
वही शहर में दिन भर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है जिसका बिजली के बिल का बोझ जनता पर ही पड़ेगा परन्तु LED लगाने वाली कम्पनी के पास एक से बढ़कर एक बहाने है जब पता करो तो बोलने लगते है बिजली की लाइन गलत है स्थानीय लोगो का कहना है कि ऐसे में नगर पालिका को उर्जा मंत्रालय से कम्पनी की शिकायत करनी चहिये न कि बहानेबाजी यदि जल्द ऐसा नहीं हुआ तो जनता को ही कम्पनी की शिकायत प्रधान मंत्री कार्यालय से करनी पड़ेगी | वही इस विषय पर नगर पालिका के वाईस चेयरमैन नवीन शर्मा का कहना है कि कम्पनी इस सारे फाल्ट की जिम्मेवार है व लाइन की जाँच के लिए बिजली विभाग को भी इस विषय में सूचित किया जायेगा |