पांवटा साहिब : शहर में एक बार फिर चोर हुए सक्रिय

(जसवीर सिंह हंस ) बद्रीपुर क्षेत्र में देर रात चोर  कृष्णा गारमेंटस से डेढ़ लाख रुपये के कपड़े चुराकर ले गये । यह घटना सोमवार को रात एक बजे की बताई जा रही है। शहर में एक बार फिर चोरों गिरोह सक्रिय हो गया है है। कृष्णा गारमेंटस के मालिक रोहित ने बताया कि उनकी दुकान शर्मा पेट्रोल पंप के सामने है। दुकान पर दो मोटे ताले लगाए हुए थे, जिन्हे तोड़ कर बदमाश अंदर घुसे और दुकान से जैकेट, पैंट आदि कपड़े वहां से चुरा कर ले गये । दुकान के मालिक ने कुछ लोगो पर शक भी जताया है

You may also likePosts

पड़ोस की हार्डवेयर की एक दुकान लगे  सीसीटीवी में सोमवार रात को तकरीबन बारह बजे एक कार उनकी दुकान के सामने खड़ी रही और थोड़ी देर बाद वह बद्रीपुर से पांवटा की और चली गई। बद्रीपुर के सीसीटीवी ठीक होते , तो कार को ट्रेस किया जा सकता था। बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले दो महीने में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। । बावजूद इसके चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बारे में सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने बताया कि शिकायत मिली है मामले  की जांच की जा रही है ।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!