(जसवीर सिंह हंस ) बद्रीपुर क्षेत्र में देर रात चोर कृष्णा गारमेंटस से डेढ़ लाख रुपये के कपड़े चुराकर ले गये । यह घटना सोमवार को रात एक बजे की बताई जा रही है। शहर में एक बार फिर चोरों गिरोह सक्रिय हो गया है है। कृष्णा गारमेंटस के मालिक रोहित ने बताया कि उनकी दुकान शर्मा पेट्रोल पंप के सामने है। दुकान पर दो मोटे ताले लगाए हुए थे, जिन्हे तोड़ कर बदमाश अंदर घुसे और दुकान से जैकेट, पैंट आदि कपड़े वहां से चुरा कर ले गये । दुकान के मालिक ने कुछ लोगो पर शक भी जताया है
पड़ोस की हार्डवेयर की एक दुकान लगे सीसीटीवी में सोमवार रात को तकरीबन बारह बजे एक कार उनकी दुकान के सामने खड़ी रही और थोड़ी देर बाद वह बद्रीपुर से पांवटा की और चली गई। बद्रीपुर के सीसीटीवी ठीक होते , तो कार को ट्रेस किया जा सकता था। बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले दो महीने में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। । बावजूद इसके चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बारे में सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है ।