पाँवटा साहिब : सुखराम चौधरी ने की सरकार की खिंचाई

आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पाँवटा मण्डल की बैठक मोर्चा अध्यक्ष मोहन सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पातलियाँ में सम्मप्न हुई।बैठक में पूर्व सी॰पी॰एस॰ एवं जिला अध्यक्ष सुखराम चौधरी,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बलबीर सिंह प्रदेश सचिव आशा तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहें।चौधरी सुखराम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार का युवाओं के साथ बेरोज़गारी भत्ते को लेकर किए गये भद्दे मज़ाक़ पर जमकर खिंचाई कीं।उन्होंने कहाँ कि चुनावी वर्ष में सरकार को बेरोज़गारी भत्ते की याद आ गयीं और मुख्यमंत्री जीं अब भी पल्ला झाड़ रहें हैं कि उनका कांग्रिस पार्टी के घोषणा पत्र से कोई लेना देना नहीं हैं।

उन्होंने कहाँ कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार हैं,कोई भी नयीं स्कीम सिंचाई कीं पाँवटा के लियें स्वीकृत नहीं हुई हैं।ख़तरनाक बन्दरों से ये सरकार निजात नहीं दिलवा सकी हैं,उनको मारने का तुच्छ मज़ाक़ किया हैं,जोकि असम्भव था।उन्होंने धूमल सरकार के समय में हुएँ चौमुखी विकास को जनता को याद करवाये,और उन्होंने कहाँ कीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तरह प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू की जिसमें किसानो कि इंच इंच भूमि सिंचित की जाने की योजना हैं,लेकिन इसको लेकर प्रदेश सरकार की मंशा सही नहीं हैं।

You may also likePosts

इस अवसर पर,मोहन सिंह ने भी किसानो से जुड़े गम्भीर मद्दें जनता के सामने रखें।  इस अवसर पर  ,सुधीर गुप्ता, ,पवन चौधरी, शमशाद अली काशमी   एवं भारी संख्या में पंचायत सदस्य,महिलायें आदि शामिल रहें।

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!