पांवटा साहिब : शहर में एक बार फिर चोर हुए सक्रिय

पड़ोस की हार्डवेयर की एक दुकान लगे  सीसीटीवी में सोमवार रात को तकरीबन बारह बजे एक कार उनकी दुकान के सामने खड़ी रही और थोड़ी देर बाद वह बद्रीपुर से पांवटा की और चली गई। बद्रीपुर के सीसीटीवी ठीक होते , तो कार को ट्रेस किया जा सकता था। बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले दो महीने में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। । बावजूद इसके चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बारे में सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने बताया कि शिकायत मिली है मामले  की जांच की जा रही है ।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!