(Jasvir Singh Hans) कांगडा के पुलिस थाना ज्वाली के तहत पड़ती देहर खड़ जो की मिनी हरिद्वार के नाम से भी जानी जाती उसमे दो लड़को के डूबने से क्षेत्र मे गमगीन महोल बन गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार निखल गुलेरिया (15) पुत्र डा० राजिन्द्र कुमार गांव माबा व रिशब सरोच(14) पुत्र देश राज गांव कैहरियां जो कि खड़ मे डूब गये है । थाना जबाली के अतिरिक्त एस एच ओ चैन सिंह ने जानकारी देते हुए वताया कि जैसे ही पुलिस को सुचना मिली पुलिस मौके पर पंहुच गयी । जानकारी देते हुए उन्होने वताया कि निखल अौर रेशब के तीसरे दोस्त अभिषेक ने अपने ब्यान मे वताया की आज दोपेहर करीब 12 वजे रिशब ने
अपना मौटर साइकल मुझे दिया ओर वह दोनो खड़ के तरफ चले गये जब बहुत देर हो गयी तो वो दोनो नही आए तो अभिषेक ने वहा पर मौजूद अन्य अपने दोस्त को लेकर उन्हे ढुढंने निकल पडे़ जब बो खड़ के किनारे पंहुचे तो बहा दोनो के कपडे़ थे मगर दोनो खुद गायब थे तब उनके डूबने का आंदेशा देखते हुए अभिषेक व दुसरे लड़के ने इसकी सुचना उनके घर बालो को दी तब कुछ लोगो ने पुलिस को सुचित किया मगर काफी मेहनत के वाद भी दोनो का कोई अता पता नही लगा । कपडो से सन्देह है कि दोनो पानी मे नहाने गये मगर बाहर नही निकले बही अभिषेक ने पुलिस को बताया की अक्सर बो जंहा नहाने आते रहते थे। बही मौके पर एसडीएम जबाली मोहनदत्त शर्मा ,डीएसपी जबाली धर्म चंद बर्मा पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग मौके पर मौजूद है ।
वार वार इस जगह हादसे होने के वाद भी नही जागा प्रशासन ।
देहर खड़ मे आये दिन ऎसे हादसे होते रहते मगर आज दिन तक प्रशासन नही जागा है न ही विभाग ने जहाँ पर कोई चेतावनी बोर्ड लगाया और न ही जहां पर कोई नहाने जाए ऎसे कोई आदेश जारी किए है । अौर आज यह खड़ अब लोगो के काल बन चुकी है संद रहे कि बैसाखी के दिन भी इस खड़ मे दो लड़के डूब कर मर गये थे जिस घटना को अभी साल भी नही हुआ था कि अभी दो अोर चिराग इस मनहूस खड़ ने निगल लिए है। कुछ बुद्धिजीवी लोगो ने इस घटना बाले क्षेत्र मे चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।
कांगडा के पुलिस थाना ज्वाली के तहत पड़ती देहर खड़ जो की मिनी हरिद्वार के नाम से भी जानी जाती उसमे दो लड़को के डूबने से क्षेत्र मे गमगीन महोल बन गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार निखल गुलेरिया (15) पुत्र डा० राजिन्द्र कुमार गांव माबा व रिशब सरोच(14) पुत्र देश राज गांव कैहरियां जो कि खड़ मे डूब गये है । थाना जबाली के अतिरिक्त एस एच ओ चैन सिंह ने जानकारी देते हुए वताया कि जैसे ही पुलिस को सुचना मिली पुलिस मौके पर पंहुच गयी । जानकारी देते हुए उन्होने वताया कि निखल अौर रेशब के तीसरे दोस्त अभिषेक ने अपने ब्यान मे वताया की आज दोपेहर करीब 12 वजे रिशब ने अपना मौटर साइकल मुझे दिया ओर वह दोनो खड़ के तरफ चले गये जब बहुत देर हो गयी तो वो दोनो नही आए तो अभिषेक ने वहा पर मौजूद अन्य अपने दोस्त को लेकर उन्हे ढुढंने निकल पडे़ जब बो खड़ के किनारे पंहुचे तो बहा दोनो के कपडे़ थे मगर दोनो खुद गायब थे तब उनके डूबने का आंदेशा देखते हुए अभिषेक व दुसरे लड़के ने इसकी सुचना उनके घर बालो को दी तब कुछ लोगो ने पुलिस को सुचित किया मगर काफी मेहनत के वाद भी दोनो का कोई अता पता नही लगा । कपडो से सन्देह है कि दोनो पानी मे नहाने गये मगर बाहर नही निकले बही अभिषेक ने पुलिस को बताया की अक्सर बो जंहा नहाने आते रहते थे। बही मौके पर एसडीएम जबाली मोहनदत्त शर्मा ,डीएसपी जबाली धर्म चंद बर्मा पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग मौके पर मौजूद है ।
वार वार इस जगह हादसे होने के वाद भी नही जागा प्रशासन ।
देहर खड़ मे आये दिन ऎसे हादसे होते रहते मगर आज दिन तक प्रशासन नही जागा है न ही विभाग ने जहाँ पर कोई चेतावनी बोर्ड लगाया और न ही जहां पर कोई नहाने जाए ऎसे कोई आदेश जारी किए है । अौर आज यह खड़ अब लोगो के काल बन चुकी है संद रहे कि बैसाखी के दिन भी इस खड़ मे दो लड़के डूब कर मर गये थे जिस घटना को अभी साल भी नही हुआ था कि अभी दो अोर चिराग इस मनहूस खड़ ने निगल लिए है। कुछ बुद्धिजीवी लोगो ने इस घटना बाले क्षेत्र मे चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।