कल उतराखंड में कांग्रेस के प्रचार को जायेंगे वीरभद्र सिंह

( जसवीर सिंह हंस )कल सुबह हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पांवटा साहिब पहुच रहे है यहाँ उनका तारुवाला मैदान में हेलीकाप्टर से पहुचने का प्रोग्राम है इसके बाद वे सीधे रेस्ट हाउस जायगे जहा उनके नाश्ते का के बाद उत्तराखंड में जाने का प्रोग्राम है   हिमाचल कांग्रेस के बड़े नेता उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जुटने लगे है| जी एस बाली बतौर ऑबजर्वर पहले से ही उत्तराखंड में मौजूद वही अब हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह भी का भी उत्तराखंड के चुनावी प्रचार का कार्यक्रम फाइनल हो गया है|वीरभद्र सिंह कल सुबह ही देहरादून पहुंचेंगे। कांग्रेस हाइकमान के आदेश पर बाली जहाँ उत्तराखंड में पार्टी ऑबजर्वर की भूमिका निभा रहे है तो सीएम वीरभद्र अब जन सभाओं को संबोधित करेंगे|

वीरभद्र सिंह देहरादून पहुंचने के बाद साढ़े बारह बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे तथा दोपहर बाद दो बजे साहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन वीरभद्र सिंह एक के बाद एक चुनावी जनसभाओ को संबोधित करेंगे| वे 12 बजे यमनोत्री में और सांय पांच बजे विकासनगर में चुनावी सभा में हरीश रावत सरकार के लिए वोट मांगेंगे | कल वीरभद्र ओर बाली दोनों ही बड़े नेता चुनाव प्रचार से मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति जोश भरेंगे|

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!