ज्ञात हो दिल्ली स्थित कांग्रेस आलाकमान द्वारा हिमाचल प्रदेश के चुनावों पर कड़ी दृष्टि रखने के साथ-साथ अपनी राष्ट्रीय युवा टीम द्वारा फीड़ बैक लिये जाने के बाद युवा कांग्रेस नई शक्ति के साथ फिर मैदान में आ गई है। अंदर से छनकर आ रही जानकारी के मुताबिक इस बार राहुल गांधी की युवा टीम के तौर पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर का टिकट मिलने की पूरी संभावना है। सभी पांवटा क्षेत्र के लोगो को यह भी बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा भरली मंच से पांवटा के टिकट के संकेत दिये थे जो राजनैतिक पंडितों के मुताबिक रेल के टिकट से ज्यादा कुछ साबित न होगा
सेवक आपके द्वार“ जन-सम्पर्क अभियान की आज से की शुरुआत
आज पांवटा विधान सभा के ग्राम पंचायत मानपुर-देवड़ा से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर ने ”सेवक आपके द्वार“ जन-सम्पर्क अभियान कि शुरुआत कर दी है युवा कांग्रेस की टीम के मुताबिक वे पांवटा विधानसभा के हर पंचायत, गाँव एवं वार्डों में जाकर कांग्रेस की जन हितैषी नीतियों एवं भाजपा के जुमलों के बारे लोगों को अवगत कराएंगे।
इस मौके पर उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव इंतजार अली ,पांवटा प्रभारी अत्तर कपूर ,बलराज चौधरी ,पंजाब चौधरी ,पांवटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतविंदर विटु ,राठी ,रंजीत प्रवेश शर्मा ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे