दिन सोमवार को छट पूजा के दौरान यमुना नदी में युवक के डूबने की सूचना है बताया जा रहा है की युवक मनीष कुमार 18 साल का था, और पांवटा साहिब के रामपुरघाट में जिओन लाइफसाइंस में काम करता था । अपनी माता एक बहन और दो छोटे भाइयों के साथ छठ मनाने पहुचा था
फिलहाल पांवटा पुलिस मौके पर है और गोताखोरों की टीम युवक को ढूंढने की कोशिश कर रही है ।