पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जहां प्रचंड गर्मी से निजात पाने यमुना नदी में नहाने उतरे पंजाब के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक अन्य भी नदी में डूबा है.
स्थानीय गोताखोरों ने दो युवकों के शव नदी से निकाल लिए हैं, जबकि तीसरे का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर हैं.
ये हादसा पांच बजे के आसपास पांवटा साहिब में यमुना घाट के पास हुआ. बताया गया कि दो तीन लोग नदी में डूब गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद दो शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है.
मृतकों की पहचान धरेंद्र सिंह सैनी पुत्र श्याम सिंह, मकान नंबर 1013 बरवाला रोड़, सेक्टर 9, डेराबस्सी, जिला मोहाली (पंजाब) और अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश कुमार निवासी गुलाबगढ़, डेराबस्सी (पंजाब) के तौर पर हुई है.