कांग्रेस युवा नेता मनीष ठाकुर ने जनता के साथ मनाया नया साल

पांवटा साहिब की जनता को दी नव वर्ष की हार्दिक बधाई 

 

You may also likePosts

( जसवीर सिंह हंस ) राष्ट्रिय युवा कांग्रेस के महासचिव् मनीष ठाकुर ने  आंजभोज के नघेता में नवयुवक मंडल नघेता  को दिया नव वर्ष 2017 को  तोहफा सभी को किट देकर मनाया उनके साथ नया साल आज पावटा साहब विधान सभा आंजभोज के नघेता पंचायत में राष्ट्रिय युवा कांग्रेस के महासचिव  मनीष ठाकुर  का  नवयुवक मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया  इससे पहले मनीष ठाकुर ने नघेता में  क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्यथिति के रूप में शिरकत की थी और उस समय नघेता गांव के चारों नव युवक मंडल को किट देने की घोषणा की थी और आज सभी नवयुवक मंडल को  किट दी गई  और नवयुवक मंडल को कहा कि जो भी मुझसे बन पाएगा में आप लोगो के लिये करूँगा आप लोग कभी भी मुझसे मिल सकते हो चाहे  रात  हो या दिन में आपकी सेवा में हमेशा रहूँगा  |

युवा देश का भविष्य है युवाओ को हर काम में आगे रहना चाहिये  नघेता के लोगो ने और वहाँ के युवाओ ने कहा कि हम सब आपके साथ है हमे झुटे वादे झूठी घोषणा करने वाले नेता नही चाहिये हमे आप जैसे नेता चाहिये जो काम करते  हो लोगो के बीच रहते हो 5 तारीख से नवयुवक मंडल द्वारा  टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा और नघेता के   नवयुवक मंडल  के लोगो की मांग थी की आप क्रिकेट समापन समारोह में 10 जनवरी  मुख्यथिति के  रूप में शिरकत  करे  और श्री ठाकुर  ने हां कर दी इस मौके पर उनके साथ लोकसभा युवा कांग्रेस महासचिव अतर कपूर  पांवटा उपाध्यक्ष  वरुण शर्मा  Nsui पावटा प्रभारी पंजाब सिंह , बलराज चौधरी , मनोज चौहान  पिंकू चौहान ,अजय व्  काफी संख्या में  लोग मौजूद थे

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!