वीबीएन में अंगीठी की गैस से दो सगे भाइयों की मौत।

विजय ठाकुर(बददी) बददी में कड़ाके की ठंड के बीच दो लोगों की अंगीठी की गैस से मौत हो गई। कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे दो भाइयों की गैस लगने से मौत हो गई है। यह मामला हिमाचल के बीबीएन का है। यहां ठंड के कारण बंद कमरे में अंगीठी सेकते गैस लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार खरुणी में  पाइप की फैक्टरी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि अंदर लेबर की रिहायश के लिए कमरे बने  हैं। सुबह कमरा खुला हुआ था। अंदर की कुंडी टूटी हुई थी। कमरे के अंदर लोहा का तसला था। जिसमें काफी मात्रा में राख, कोयला और लकड़ी आदि थी। तसला अभी भी सुलग रहा था। कमरे के अंदर दो भाइयों के शव पड़े हुए थे । जिनकी शरीर झुलसे हुए थे।इनकी शिनाख्त सुशील कुमार  और सुधीर कुमार पुत्र लाल चंद  निवासी गांव भरैता तहसील कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पाया कि मौत गैस के कारण हुई है ।

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!