पांवटा साहिब : दिन दिहाड़े घर में घुसकर नाबालिक से बलात्कार , आरोपी गिरफ्तार

( जसवीर सिंह हंस ) दिनदहाड़े एक 17 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कुंजा मतरालियों स्थित एक 17 वर्षीय पीड़ित युवती ने इस मामले में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते रोज दिन के समय यह घर पर अकेली थी। इसी बीच करीब साढ़े 11 बजे दिन में मोनू थापा निवासी रामपुरघार अपने मोटरसाइकिल पर उसके घर आया और कहने लगा कि मोबाइल नंबर दो ।

जब पीड़िता ने आरोपी से कहा कि उसके पास कोई मोबाइल नंबर नहीं है, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही जबरन चारपाई पर गिराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। साथ ही जाते-जाते धमकी देकर गया कि यदि इस बारे किसी को बताया, तो उसे जान से मार देगा। साथ ही उसका मोबाइल जिसमें सिम नहीं था, छीनकर ले गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है तथा पीड़िता की शिकायत पर इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 450, 382, 323, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा मामले की जाँच S,I. जीत सिंह कर रहे है | गुप्त सूत्रों के अनुसार आरोपी को रात को हीपुलिस  ने हिरासत में ले लिया है

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!