(जसवीर सिंह हंस ) डी.एस.पी. प्रमोद चौहान के नेतृत्व में आज पुलिस की पी.ओ. सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कोर्ट से करीब दो साल से उद्घोषित भगोड़े को शिलाई के बडवास में उसके किराये के घर से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है | विक्रम नाम का यह अपराधी एक्सीडेंट के एक मुक़दमे में कोर्ट से भगोड़ा घोषित किया हुआ था |
डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह जो की मूल रूप से नेपाल का निवासी है शिमला जिले के रोहडू व राजस्थान के सीकर में छिपा हुआ था व गत दिवस जब वह अपने परिवार को मिलने वह बडवास आया तो उसको पुलिस की पी.ओ. सेल जिसमे हेड कांस्टेबल मामराज कांस्टेबल राजेंदर कुमार कांस्टेबल बहादुर सिंह शामिल थे ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली | विक्रम के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ह्ज कर उसको कोर्ट में पेश किया जा रहा है |
बताते चले की पांवटा साहिब के डी.एस.पी. प्रमोद चौहान के नेतृत्व में पुलिस की पी.ओ. सेल ने एक विशेष अभियान चला रखा है जिसके तहत फरवरी के महीने में ही अब तक पांच भगोड़े धर दबोचे गये है जिसे एक बड़ी कामयाबी माना जा सकता है | डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि ये अभियान आगे भी जार्री रहेगा |