शिलाई अस्पताल बना रेफर अस्पताल, 108 एंबुलेंस में हो रही डिलीवरी

शिलाई अस्पताल से रेफर करने के बाद 25 ओर 26 फरवरी को लगातार दो रेफर महिला की रेफर करने के बाद दोनो महिला की सफल प्रसतुति 108 ऐबुंलेस में हुई है अस्पताल पर सवालिया निशान हुआ यूँ कि बबीता उम्र 20 वर्ष पत्नी गुरमीत गाँव डाका, पीओ, कांडों भटनोल, को प्रसवपीडा हुई ओर शिलाई अस्पताल लाया गया जहाँ से डाक्टर शितल ने पांवटा साहिब रेफर कर दिया! ये कहकर कि सफल डीलीबरी नहीं हो सकती है आपको पांवटा रेफर किया जा रहा है

ये केस शिलाई आईएफटी ऐबुलेस को दिया गया ओर शिलाई से बीस किलोमीटर की दुरी पर महिला की तबियत जयादा खराब होने लगी ओर ईएमटी उदय चौहान पायलट दिप राम ने टीम्बी के पास प्रस्व कराने का फैसला लिया ओर महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जो कि पांवटा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं

You may also likePosts

वही दूसरे केस में शिलाई अस्पताल से रेफर की श्यामा देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी अमित गाँव बिंदोलि पीओ ,कोटीबोंच, उप तेहसिल रोनहाट, सतौन पहुचने पर डीलीबरी करवाने का फैसला लिया ओर स्वास्थ्य बच्ची को जन्म दिया है जो कि दोनों स्वास्थ्य लाभ पांवटा अस्पताल ले रहे हैं दोनों परिवार ने 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों का धन्यवाद किया

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!