भाजपा ने काम किया और कांग्रेस ने पत्थरों की राजनीति की-डा. बिन्दल डा. बिन्दल ने बनकला पंचायत में 10 करोड़ रुपये के उदघाटन किए

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत बनकला पंचायत में करीब 10 करोड़ रुपये लागत की विकास योजनाओं का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ढिमकी मंदिर के समीप भुड़पुर सड़क में कन्यौन खडड पर 2.75 करोड़ रुपये और मारकंडा नदी पर 3.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो पुलों का उदघाटन किया। उन्होंने 3.18 रुपये की लागत से निर्मित शंभुवाला-बनकला रखनी सड़क तथा 69 लाख रुपये की लागत से रा.व.मा.पा. शंभुवाला स्कूल के अतिरिक्त भवन का उदघाटन भी किया। उन्होंने 98 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माल्लोंवाला-भुड़पुर पेयजल योजना के नवीनीकरण का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का बनकला पंचायत दशकों से सड़क, पुल और पेयजल योजनाओं के लिए तरसता रहा किन्तु कांग्रेस ने क्षेत्र में मात्र पत्थरों की राजनीति की। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि आज हम सबके लिए अत्यंत खुशी का दिन है। आज बनकला क्षेत्र में दो शानदार पुलों का लोर्कापण हुआ है। शंभुवाला, बनकला रखनी सड़क का उदघाटन हआ है और पेयजल योजना का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें आज भी याद है कि पूर्व कांग्रेस सरकार में हमने कितने अनशन किए, पैदल मार्च किए, जनआंदोलन किए।
उन्हांेंने कहा कि पत्थर लगाकर, शिलान्यास करने मात्र से कोई पुल, कोई सड़क अथवा कोई भवन बन बनकर तैयार नहीं जाता, इसके लिए धनराशि के साथ राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत होती है, क्योंकि मात्र कागज पर योजना बनने से लोगों का  फायदा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि काश कांग्रेस सरकारों ने क्षेत्र की सड़कों, पुलों और पेयजल योजनाओं कल चिंता की होती। उन्होंने कहा कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में पुलांे के निर्माण में एक नई गाथा लिखी जा रही है।
मंडल अध्यक्ष, प्रताप ठाकुर, महामंत्री मनीष चैहान एवं तपेन्द्र शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आर.आर. शर्मा, बनकला पंचायत प्रधान रजनी देवी किटटी, उप प्रधान राम कुमार, बीडीसी मेम्बर हेमा देवी, पूर्व ज्ञान प्रधान जी, पूर्व सुभाष, मेहर सिंह, मोहन सिंह, ओम प्रकाश काका राम, प्रताप, के अलावा लोक निर्माण, जल शक्ति व अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। -0-

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!