www.khabronwala.co.in के निदेशक जसवीर सिंह हंस की तरफ से इन सभी पत्रकारों को बधाई दी जाती है |
नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश में संगठन की मजबूती में मील पत्थर रखते हुए मुख्य सलाहकार व विशेष सलाहकार के पदों पर प्रदेश के बरिष्ट पत्रकारों को आसीन किया है। प्रदेश के बरिष्ट पत्रकार विजय पूरी, शेलेन्द्र कालरा व राजीव शर्मा को नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के मुख्य सलाकार के पद पर आसीन किया है। वहीं प्रदेश के बरिष्ट पत्रकार कृष्ण भानु को विशेष सलाहकार के पद से नवाजा गया है। नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने उक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा है कि उक्त पदाधिकारियों से एसोसिएशन गोर्वाविंत्त हुई है। प्रदेश अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा है कि उक्त सभी पदाधिकारियों के पदों से हमें गर्व की अनुभूति महसूस हो रही है और उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि प्रदेश में पत्रकार जगत की भलाई के लिए सुंदर प्रयास का सूत्रपात हुआ है।
कृष्ण भानु को विशेष सलाहकार के पद से नबाजा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य पत्रकारों को भी संघठन में शामिल किया जाएगा और नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संघठन किसी भी अन्य संघठन के समानांतर नहीं होगा। इन आई पी ए का अपना अलग उद्देश्य होगा और पूरे हिमालय क्षेत्र में पत्रकार विरादरी को एक जुट करने का इरादा है। उन्होंने कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। साथ ही समाज के चौथे स्तंभ की उपमा से भी अलंकृत है। समाज के अच्छे-बुरे की परख पत्रकारिता से ही उजागर होती है। हम यूं कहें कि प्रेस समाज का अक्स या दर्पण है, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। लोकतंत्र यानि लोगों का तंत्र, तंतु या सिस्टम। इसी सिस्टम के चौथे पिल्लर की अहमियत भी देश को बनाने वाले भवन की नींव में प्रमुख है और नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसियेश भी इसी का अनुसरण कर रहा है।