पांवटा साहिब : कोटडी व्यास स्कूल में रही वार्षिक वितरण समारोह की धूम

 

पोंटा साहिब मंडल के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में सालाना समारोह बड़ी धूमधाम मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर प्रिंसिपल अजय शर्मा, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार जी व गेस्ट ऑफ़ ओनर के रूप में उप प्रधान अनिल कुमार, व बी डी सी मेंबर शशि बाला, स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में विंकेश चौहान पभार की गरिमामयी उपस्थिती मे दीप प्रजलित करके शुरू हुआ , प्रिंसिपल महोदय ने सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष पढी!

You may also likePosts

पांवटा साहिब: देवेंद्र सिंह लांबा ने टूरिज्म विभाग को लगाया 30 लाख का चुना , बेटे अवनीत सिंह लांबा ने कांग्रेस सरकार फायदा उठा कराया केस बंद

पांवटा साहिब : बाप देवेंद्र सिंह लांबा ने सरकार को लगाया 30 लाख का चुना , बेटा अवनीत सिंह लांबा उद्योगपतियों का दलाल

सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, जीपसी, गिदा, भाँगड़ा, योगा, आर्मी एक्ट, नाटी आदि ने इस प्रोग्राम में शमा बांध के रखा! और खूब वाह वही लूटी, अकादमीअवार्ड मे श्वेता अंशिका कृतिका महक वैशाली रूबी व अटेंडेंस अवार्ड यश,ऋतिक, लक्ष्य अंशिका, वैशाली,श्रुति,नैंसी ने अपने नाम किये इसके साथ स्कूल लेवल की एक्टिविटी व जिला मे जो भी एक्टिविटी में बच्चों ने उस लेवल पर स्थान प्राप्त किया उन बच्चों को मुख्य अतिथि को अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया वही खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु स्कूल के 75 स्टूडेंट स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया 44 बच्चे इसी वर्ष स्टेट लेवल पर ओर 8 बच्चे अंशिका, हर्ष, स्वेता, स्नेहा, अंकिता, जोया, महक दीपिका को नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उन्हें संम्मानित किया गया वही आदित्य को बेस्ट बॉय स्नेहा को बेस्ट गर्ल के अवार्ड से सम्मानित किया गया वही अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अंकिता का स्कूल की तरफ से एक्सपोजर विजिट हेतु सिलेक्शन होने पर सम्मानित किया गया

अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई खेल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए मोटिवेट किया ओर नशे से दूर रहने के लिए कहाँ! अजय शर्मा जी ने बताया कि स्कूल के पल अनमोल पल होते हैं यह समय तुम्हारा गोल्डन पीरियड है इस समय में अच्छी आदत को एक्सेप्ट करें! फाइनल एग्जाम की तैयारी हेतु बच्चों को मोटिवेट किया! वहीं भारत सेलिब्रिटी गेस्ट विकेश चौहान ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आपसे आपके स्कूल की अनमोल उपलब्धियां है आपके शारीरिक शिक्षक मेरे भी गुरु रहे हैं आज उनकी बदौलत मेरे पास भी सब कुछ है इनके पास खेले इंटरनेशनल इंटरनेशनल लेवल पर भी कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं हैं और अपने आप भी इसी वर्ष सिंघापोर इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट करके लौटे हैं उसका फायदा आपको लेना चाहिए! वही अपनी प्रधान निधि से पूरी सैलरी स्कूल को पिछले 2 वर्ष से दान करने हेतु स्कूल प्रशासन द्वारा पंचायत प्रधान सुरेश कुमार जी का विशेष धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया वही मेरा गांव मेरा देश एक सारा सस्ता के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता व प्रधान पुष्पा खांडुजा जी ने भी स्पेशल गेस्ट अपनी गरिमाई उपस्थिति दी व विद्यायल की जो वित्तीयनाम विजिट के लिए सेलेक्ट बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली अंकिता चौधरी पढ़ाई के क्षेत्र में स्पोर्ट करने हेतु गोद लिया! उसके लिए स्कूल स्टाफ ने वह एमसी ने उनका धन्यवाद किया! इस मोके पर स्कूल स्टाफ, चतर चौहान, सुशील कुमार शशि बाला, ओमप्रकाश, राकेश, ज्योति कुमारी नरेश कुमार, स्टेज सेक्टरी की भूमिका मे बस्ती राम सिंगटा जी, मोजीज लोग , रिटायर्ड एच इ ओ कमल चौधरी रिटायर्ड जेबीटी जगदीश चंद्र, उप प्रधान देवराज, जयप्रकाश, माडा राम वार्ड मेंबर सटीश आशारानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभीभावक व बच्चे एसएमसी प्रधान मान सिंह, मुल्क राज, सुमन कश्मीर देवी विद्या देवी हेमराज, वीणा देवी, सर्वजीत कौर जी व एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित हुऐ

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!