इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ सोमवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीर्बीआइ अदालत में पेश होने पहुंचे।
Virbhadra के साथ Court परिसर में दिग्विजय सहित मंत्री-विधायकों की भीड़
हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ सोमवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत में पेश होने पहुंचे तोउनके साथ कोर्ट परिसर में हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले मंत्री-विधायकों, विभिन्न बोर्ड के चेयरमैन की भीड़ जुटी रही। वीरभद्र सिंह के साथ उनके पुत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद थे। पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।
मुकेश-सुधीर-सुजान-भरमौरी-प्रकाश परिसर में मौजूद
वीरभद्र सरकार के पांच मंत्री इस वक्त पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मौजूद हैं। इनमें मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, सुजान सिंह पठानिया, ठाकुर सिंह भरमौरी व प्रकाश चौधरी शामिल हैं। डिप्टी स्पीकर जगत सिंह नेगी भी मौजूद हैं। इसके अलावा *सीपीएस नंदलाल, इंद्रदत्त लखनपाल, विनय कुमार*, विधायक अजय महाजन, संजन रतन, मोहन लाल ब्राक्टा, *किरनेश जंग*, विभिन्न बोर्ड के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन में बाबा हरदीप, केवल सिंह पठानिया, अतुल शर्मा, रमेश ठाकुर, रमेश चौहान, सुरेंद्र पाल, चौधरी चंद्र कुमार, गंगू राम मुसाफिर, कुलदीप पठानिया, सुरेंद्र मनकोटिया, रघुवीर सिंह, महेंद्र स्तान, जसवंत छाजटा भी परिसर में मौजूद हैं।
वहीं, हर्ष महाजन, यदोपति ठाकुर, इकबाल मोहमद सरीखे नेता भी वीरभद्र के प्रति अपनी आस्था जताने के लिए कोर्ट परिसर में दिख रहे हैं।