(विजय ठाकुर) चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक निजी बस की ब्रेक फेल हो गई। इससे बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक को रौंदते हुए पुलिस मैदान की सुरक्षा दीवार से टकरा गई।
बस और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक सवार सगे भाई हैं। इनकी पहचान पृथ्वी चंद और प्रकाश चंद निवासी घबरेड़, सरू के रूप में हुई है।
बस में सवार पांच लोग भी घायल हुए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में होशियार सिंह उर्फ बबलू पुत्र दिव्य प्रसाद निवासी तड़ग्रां, नजमा पत्नी वशीर मोहम्मद निवासी मोहल्ला बालू वार्ड सुल्तानपुर, अनीता पत्नी राकेश निवासी मोहल्ला हरदासपुरा, चंपा पुत्री बलदेव निवासी हिमगिरि और राज कुमार पुत्र मान सिंह निवासी फगड़ोग शामिल है।
करियां-चंबा रूट पर चलने वाली निजी बस नए बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। उसी दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंचने पर बस की ब्रेक फेल हो गई।
बस को रोकने के लिए चालक ने बस को पुलिस मैदान की दीवार की तरफ घुमा दिया। इस दौरान बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए। बस दीवार के साथ टकराने के बाद रुक गई। हादसे के बाद पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए चंबा अस्पताल पहुंचाया। गंभीर दोनों युवकों को टांडा रेफर कर दिया है।
एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बारगाह के पास बस की चपेट में बाइक के आने का मामला सामने आया है। हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीएम बचन सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चंबा अस्पताल में चल रहा है। जो युवक गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें प्रशासन की ओर से पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।