भाजपा पंजाब में हार रही है बोले भाजपा नेता

( जसवीर सिंह हंस )उतराखंड चुनाव के प्रचार के लिया गत रात हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रात  को पांवटा साहिब   में विश्राम किया | वहा पर  राजीव बिंदल ,सुखराम चौधरी ,सुरेश कश्यप ,चंदर्मोहन ठाकुर राहुल सरीन , बलजीत नागरा  आदि थे | सब लोग बैठे थे वही पंजाब व उतरखंड चुनाव की बात चली

इसपर बिंदल बोले की सुखराम चौधरी तो वहा प्रचार कर रहे है जहा  हम जीत सकते है में तो वहा प्रचार करके आया हु जहा हम हार जायेगे उनका इशारा पंजाब में भाजपा व अकाली गटबंधन की हार की और था | इसपर बलजीत नागरा ने चुटकी लेते हुए कहा की कही जीत न जय तो बिंदल बोले समीकरण तो हार की और ही इशारा कर रहे है पर अगर जीत गये तो तेरे मुह में घी शक्कर | गोरतलब है कि नाहन के विधायक राजीब बिंदल पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी रहकर लोटे है |  वही चुनावी सर्वे भी पंजाब में भाजपा व अकाली गटबंधन की हार की और इशारा कर रहे है |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!