कालाअम्ब : पुलिस ने 10 बैलों से लदा एक कन्टैनर पकड़ा |

ओध्यौगिक क्षेत्र कालाअम्ब में बीती रात काला अम्ब पुलिस की सतर्कता और मुस्तेदी के चलते करीब बेजुबान 10 पशुओं को तस्करी बचा लिया गया । मिली जानकारी.अनुसार बीती रात करीब एक बजे काला अम्ब पुलिस द्वारा नाका लगा कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी इस दौरान वहाँ से कर 10 बैलों से लदा एक कन्टैनर डीएल01एम 2702 को रोका गया। मामले में पशु पशुतस्करी की भनक लगते.ही पुलिस ने बिना देरी किये बैलों को कब्जे में ले लिया और पशु तस्करी के तहत  रियाज निवासी पखरोली जि.सुल्तानपुर उ.प्र. तथा ईदनान नि.दुमखेडा जि.सहारनपुर उ.प्र को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

बताया गया की बैलों को पडोसी राज्य पंजाब से उत्तर प्रदेश के लिये ले जाया जा रहा था । वही दूसरी तरफ़ ठंड से ठिठुरते पशुओं को पुलिस ने सुबह होते ही नेशनल हाईवे 7 पर स्तिथि माँ बाला सुंदरी गऊ शाला में छोड़ दिया। बता दे कालाअम्ब पुलिस द्वारा टोल नाके के.समीप नियमित रुप से नाका लगाया जाता रहा है जिस कारण काला अम्ब की सीमा में प्रवेश करने वाले हर आपराधिक तत्व पर पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है । मामले की पुष्टि करते हुये काला अम्ब थाना प्रभारी योगिँद्र सिंह ने बताया कि पशु तस्करी के तहत दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही पशुओं को गऊ शाला में पहुँचा दिया गया है ।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!