उच्च न्यायालय की आदेश पर अमल करते हुए जिला प्रशासन सोमवार 2 सितंबर से फिर नाहन नगर परिषद के दायरे में आने वाले अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को शुरू करेगा। उपायुक्त एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ आरके परुथी ने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई 2 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे शांति बनाए रखें और उच्च न्यायालय के आदेश के कार्यान्वयन में प्रशासन का सहयोग करें। अवैध कब्जा धारक यदि स्वयं अपने कब्जों को हटा ले तो और भी बेहतर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिहाज से 1 सितंबर से नगर परिषद की परीधि में धारा 144 लागू हो जाएगी।
शस्त्र धारकों के लाइसेंस शुदा शस्त्र भी संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाने अनिवार्य होंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि नगर परिषद परिधि में 142 ऐसे कब्जों को हटाया जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा भवन मालिकों द्वारा प्रस्तुत भवनों के 60 नक्शे नगर परिषद कार्यालय को प्राप्त हुए हैं जिन पर स्वीकृति को लेकर नियमानुसार प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।