एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा के समर्थन में क्यों और कौन आये ?

एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा को बताया ईमानदार अधिकारी

एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा  जो की नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब के कार्येकारी अधिकारी भी है के समर्थन में नगरपालिका परिषद के कांग्रेस के पार्षद उतर चुके है | वही  भाजपा के भी कुछ पार्षद भी एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा के समर्थन में है परन्तु पार्टी से जुड़े होने के कारण कुछ बोल नहीं पाते एक भाजपा पार्षद ने कहा कि एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा जी बहुत अच्छे आदमी है व बहुत अच्छा काम कर रहे है

You may also likePosts

|कांग्रेस के पार्षदों ने जारी एक बयान ने कहा की शहर के विकास के लिए एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा बहुत अच्छा काम कर रहे है | उनके पास नगरपालिका परिषद के कार्येकारी अधिकारी का पद होने पर वह विकास में कभी भी कोई राजनीतिक पक्षपात नहीं करते व शहर के सभी 13  वार्ड का  एक समान विकास किया जा रहा है व पहले शहर को चंडीगढ़ बनाने वाले अब  शहर में विकास नहीं होने देना चाहते | कांग्रेस के पार्षदों का कहना है की एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा एक साफ़ व बेदाग छवि के आदमी है जो की अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते है व  शहर की आम जनता उनकी ईमानदारी की कायल है |

आम जनता भी सीधी उनसे जाकर मिल सहती है व अपनी समस्या उनको बता सकती है व वो जनता से जुडी हर समस्या को प्रमुखता के साथ हल करते है व उन्होंने अपने ऑफिस के कर्मचारियों को भी जनता की समस्यायों को दूर करने के  उचित निर्देश दे रखे है ऐसे अधिकारी पर झूठे आरोप लगाना  गलत है   वही भाजपा के कुछ नेता अपनी मर्जी चलाना चाहते है व ऐसा न होने पर प्रशासनिक अधिकारियो पर दबाव बना रहे है

कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि  प्रशासनिक अधिकारियो के खिलाफ धरना प्रदर्शन की धमकी देने वाले भाजपा के नेताओ व पदाधिकारियों की निंदा की जाती है | व यदि भाजपा वाले कोई ऐसा कार्य करते है तो उनको उन्ही की भाषा में जवाब दिया जायगा इस मोके पर पार्षद धनवीर कपूर , हरविंदर कौर , राजेंदर मान रेनू डोगरी , आदि माजूद थे |

 

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!